झारखण्ड

दो नेत्रहीन जोड़े का पूरे सामाजिक रीति – रीवाज से विवाह करा

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): तेतुलमुडी मोदीडीह सिजुआ ग्राम के रहने वाले दो नेत्रहीन नव जोड़े का सामाजिक सहयोग से वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न किया गया l इस नेक कार्यक्रम में सिजुआ नयामोड के रहने वाले श्री सानु हाड़ी के पुत्र विजय कु हाड़ी का विवाह डिनोब्ली स्कूल के समीप रहने वाले श्री पिंटू हाड़ी की छोटी बहन टिंकी कुमारी के साथ पुरे सामाजिक सहयोग से इस नेक कार्य को कराया गया l वैवाहिक कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए ग्राम को दो भागों में बाँट कर दोनों वर पक्ष एवं वधू पक्ष के बारात एवं प्रीतिभोज के वयवस्थाओं को ग्राम अध्यक्ष के दिशा -निर्देश के साथ काली मंदिर में विवाह हुआ, जिसमें समाज के अन्य क्षेत्रों से आये लगभग 300 मेहमानों के साथ पुरे धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ l कार्यक्रम में तेतुलमुडी ग्राम अध्यक्ष श्री सुखदेव हाड़ी द्वारा नव जोड़े को कुछ घरेलु सामग्री एवं आर्थिक सहयोग कर भविष्य के सुभकामनाये के साथ विदाई दी गई l

Advertisements
Ad 2

इस वैवाहिक कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरे ग्रामीणों का सहर्ष समर्थन एवं सहयोग सराहनीय रहा, जिससे पूरा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सका l इस वैवाहिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेतुलमुडी ग्राम अध्यक्ष श्री सुखदेव हाड़ी, ग्राम वरिष्ठ सलाहकार श्री बादल हाड़ी, वरिष्ठ सलाहकार श्री सुरेश हाड़ी, पूर्व ग्राम कोषाध्यक्ष श्री राजेश हाड़ी, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता सह धनबाद प्रखण्ड उपाध्यक्ष श्री प्रकाश हाड़ी, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता आनंदी हाड़ी श्री हीरालाल हाड़ी, ग्राम युवा अध्यक्ष श्री राजेश हाड़ी, ग्राम उप -कोषाध्यक्ष सह धनबाद प्रखण्ड युवा अध्यक्ष प्रकाश कु हाड़ी, युवा कार्यकर्त्ता श्री गणपत हाड़ी, सत्तो हाड़ी, दीपक कु हाड़ी, पिंकी कु हाड़ी, बिट्टू कु हाड़ी की उपस्थित थे l

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम

error: