बिहार

अपने हक के लिए घरेलू कामगार होंगे एकजूट

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): भारतीय मजदूर संघ बिहार प्रदेश द्वारा घरेलू कामगार संघ पटना जिला का महाअधिवेशन आयोजित किया गया. अधिवेशन का आयोजन मंगल तालाब स्थित बिहार हितैषी पुस्तकालय में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार प्रांत पूर्वी क्षेत्र के प्रभारी गणेश मिश्रा, पटना नगर निगम के पार्षद श्रीमती रेनू देवी ने दीप प्रज्वलित करके किया. वहीं गणेश मिश्रा ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए एकजुटता को बल दिया. वहीं भारतीय घरेलू कामगार संगठन के पटना जिला के पदाधिकारी का घोषणा भी किया. जिसमें पटना महानगर के अध्यक्ष देव नारायण सिंह, उपाध्यक्ष राहुल कुमार, विनय कुमार बिट्टू, जिला मंत्री विनोद चंद्र पांडे, अंजू देवी, सहायक मंत्री गीता सहाय, खुशबू देवी, मीना देवी, प्रीति देवी, स्नेहा कुमारी, संगठन मंत्री किरण देवी, कोषाध्यक्ष पूनम देवी, कार्यालय मंत्री मोहम्मद हबीब, समिति सदस्य खुशबू देवी, लव कुश, बबीता देवी को घोषित किया गया. वहीं कार्यक्रम में 500 महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. वहीं सभी महिलाओं को उनका हक मिलेगा यह प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी गणेश मिश्रा ने आश्वासन दिया और केंद्र सरकार, बिहार सरकार की योजनाओं को संगठन के माध्यम से लाभ पहुंचाने की बात कही. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन विनय कुमार बिट्टू ने किया. इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ संगठन के प्रदेश पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, मनीष कुमार, विनोद कुमार, नीरज कुमार, राम बाबू, विभा देवी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

आयुक्त की अध्यक्षता में पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एइएमसी) की बैठक हुई

इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

बिहार में लोग मोदी जी को वोट कर रहे हैं : सम्राट चौधरी