बिहार

जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का आयोजन

पूर्णिया(रंजीत ठाकुर): लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में पूर्णिया जिला तेजी से आगे बढ़ रहा है। कोविड-19 के पहले डोज टीकाकरण में पूर्णिया राज्य में पहले स्थान पर है। दूसरे डोज टीकाकरण में भी आगे बढ़ने के लिए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। दूसरे डोज टीकाकरण में वृद्धि के लिए गुरुवार को जिले में एक बार फिर टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। जिसमें लोगों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। टीकाकरण महाअभियान द्वारा सभी जिलावासियों को जल्द से जल्द सुरक्षित करने का प्रयास जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है । जिससे कि लोग कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ से सुरक्षित रह सकें।

दोपहर 03:30 तक 30 हजार से अधिक लोगों ने लगाया टीका :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण के दूसरे डोज में तेजी लाना है और महाअभियान में लोगों का उत्साह के साथ भाग लेना इसे साबित करता है कि पूर्णिया जल्द ही दूसरे डोज में भी बेहतर रैंक हासिल कर सकेगा। गुरुवार को हुए महाअभियान के लिए जिले में 432 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे । जिसमें दोपहर 03:30 तक 30 हजार 630 लोगों द्वारा टीका लगाया गया था। इसमें 04 हजार 478 पहला डोज तथा 26 हजार 152 दूसरा डोज का टीका लगाया गया। प्रखंड स्तर पर 03:30 बजे तक अमौर में 3138, बैसा में 702, बायसी में 2792, बनमनखी में 2176, बी.कोठी में 2837, भवानीपुर में 1363, डगरूआ में 2556, धमदाहा में 3272, जलालगढ़ में 1077, कसबा में 1675, के.नगर में 2427, पूर्णिया पूर्व में 4232, रुपौली में 1852 और श्रीनगर में 531 डोज का टीका लगाया गया है।

Advertisements
Ad 2

14 दिसंबर को भी चलाया जाएगा महाअभियान :

सिविल सर्जन डॉ. एस के वर्मा ने बताया कि जिले में अबतक कुल 29 लाख 60 हजार 897 डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें से 18 लाख 62 हजार 141 पहला डोज तथा 10 लाख 98 हजार 756 दूसरे डोज का टीका लगाया गया है। टीकाकरण स्तर में और बढ़ोतरी के लिए 14 दिसंबर को भी व्यापक स्तर पर टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। सिविल सर्जन ने कहा कि अबतक कोविड-19 टीका के दोनों डोज से वंचित सभी लोगों से अनुरोध है कि समय पर दोनों डोज का टीका जरूर लगाऐं। टीका लगाने से ही लोग कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने लोगों को टीका लगाने के बाद भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया है । जिसमें नियमित रूप से मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और सामाजिक दूरी का ध्यान रखना आवश्यक है।

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: