कोयम्बटूर/गुजरात, (न्यूज़ क्राइम 24) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ तमिलनाडु द्वारा कोयम्बटूर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि “चुनौतियों से सरोकार और उनका स्वीकार करना, सच्ची पत्रकारिता की पहचान है। निष्पक्ष, निर्भीक और नियमित रूप से जानकारी का आदान-प्रदान प्रत्येक पत्रकार का प्रथम धर्म है। लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाए रखना पत्रकारिता का प्रमुख कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से श्रमजीवी पत्रकार इस अपूर्व अवसर पर एकत्र होकर विचार-विमर्श और अनुभव साझा करेंगे, जो लोकतांत्रिक संवाद को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में “राष्ट्रीय हित एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के समक्ष चुनौतियाँ” विषय पर आधारित एक विशेष स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है, जिसे मुख्यमंत्री ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए जनसरोकारों से जुड़ी पहल बताया।