पटना, रॉबीन राज। पटना पुलिस और बिहार राज्य विशेष कार्य बल (STF) की संयुक्त टीम द्वारा एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश को विफल कर दिया गया। आसूचना संकलन के आधार पर की गई छापेमारी में राजीवनगर थाना क्षेत्र से चार अपराधियों को अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एक व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे हैं। इस इनपुट के आधार पर सिटी एसपी सेंट्रल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजीवनगर क्षेत्र में छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई समय रहते किए जाने के कारण एक बड़ी वारदात होने से रोकी जा सकी, जिसके लिए संलिप्त पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास पहले से मौजूद है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि अपराध के पीछे की पूरी साजिश और नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
previous post