ताजा खबरेंबिहार

बिहटा में बालमुकुंद टीएमटी सरिया फैक्ट्री में लोहे का भट्टी मे ब्लास्ट कई मजदूर हुए घायल!

बिहटा(अजीत यादव): राजधानी पटना से सटे बिहटा से बड़ी खबर आ सामने आ रही है जहां बिहटा मनेर रोड स्थित बालमुकुंद सरिया के फैक्ट्री में भट्ठी ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से लगभग आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं और फैक्टरी में भगदड़ मच गई। हालांकि भट्टी में ब्लास्ट के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन इस मामले से पल्ला झाड़ रही है। पुलिस का कहना है सरिया फैक्ट्री संचालक या मजदूरों की तरफ से किसी ने कोई सूचना नहीं दिया है नहीं पुलिस को किसी घाल मजदूर के परिवार वालों से संपर्क हो पाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घायल मजदूरों का कंपनी वालों ने अपने स्तर से इलाज करा रहे हैं। बताया जाता है कि घटना भट्ठी में लीकेज होने की वजह से घटित हुई है ।भट्ठी ब्लास्ट करने से जलता लोहा उड़ गया और मजदूरों पर पड़ गया जिसमें आधा दर्जन मजदूर मामूली रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद काम में लगे सभी मजदूर भाग कर अपनी जान बचाई है। हालांकि कंपनी के तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और ना ही इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है। लेकिन फैक्ट्री के आसपास के लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हुई जिसमें आसपास के इलाके में काफी आवाज हुई। वही चिंगारी से फैक्ट्री में उगी झाड़ियों में आग भी लगी है।

वही फैक्ट्री के एक मजदूर विजय ने बताया कि काम करने के दौरान लोहे के भट्टी में लीकेज के कारण ब्लास्ट हुई जिसमें एक काम कर रहे हैं कई मजदूर घायल हुए। साथ ही मजदूर ने यह भी कहा कि कंपनी के तरफ से कोई सेफ्टी नहीं दी जाती है जिसके कारण इस तरह की घटना होती है। वहीं जब इसकी जानकारी बिहटा थानाअध्यक्ष ऋतुराज सिंह से ली गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ना ही कोई जानकारी कंपनी के तरफ से आया है और ना ही घायल हुए मजदूर के परिवार थाने पहुंचे हैं। फिलहाल जब तक कोई मजदूर का परिवार या घायल मजदूर थाने में नहीं आता है तब तक कोई करवाई नहीं कर सकते है।

Advertisements
Ad 2

गौरतलब हो कि एक तरफ जहां सरकार ने सभी फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को कंपनी के तरफ से सभी सेफ्टी के साथ काम करने का निर्देश जारी हो चुका है लेकिन इसके बावजूद भी बिहटा में कई ऐसे फैक्ट्री है जिसमें कंपनी के तरफ से सेफ्टी फैक्ट्री के मजदूर को नहीं दी जाती है। जिसके कारण इस तरह की घटना सामने आती है वैसे बालमुकुंद टीएमटी सरिया में कोई नया मामला नहीं है पहले भी कई बार ब्लास्ट हो चुके हैं और मजदूर घायल भी हुए और मौत भी हुई है।

Related posts

रोजा इफ्तार का सिलसिला पकड़ने लगा रफ्तार

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

error: