झारखण्ड

शराब पीकर वाहन चलाते पकडे गए तो होगी कार्रवाई : एसएसपी

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): नए वर्ष के आगमन को लेकर जिला पुलिस ने जिले के तमाम पिकनिक स्पोर्टों पर चोकसी बढ़ाने का एसएसपी संजीव कुमार ने निर्देश दिया है। उन्होंने बताया की नए वर्ष के आगमन को लेकर सुरक्षा को लेकर कई जरुरी कदम उठाए गए हैं। सभी पिकनिक स्थलों पर सादे लिबास में महिला और पुरुष बल को तैनात किया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खास तौर पर व्यवस्था किए जाएंगे। सादे लिबास में महिला पुलिस को हर पिकनिक स्पोर्टों पर तैनात किया जाएगा। नए वर्ष को लेकर शराबियों के उत्पात को रोकने के लिए शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शराब पीकर गाडी चलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाइजर से भी जांच की जाएगी।पिकनिक सपोर्ट पर पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश, मैथन में विशेष नजर।एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है की वे अपने अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढाएं। खास कर जिस थाना क्षेत्रों में पिकनिक सपोर्ट हैं वहां वे विशेष निगरानी रखें। हर चौक चौराहे पर वाहन चेकिंग चलाएं। शराब पीकर उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भी निर्देश दिया है। एसएसपी ने बताया की मैथन में पेट्रोलिंग को विशेष तौर पर बढ़ाने का निर्देश दिया है।तेज आवाज में डीजे बजने पर होगी कार्रवाई।उन्होंने कहा की पिकनिक जाने वाले लोग तेज आवाज में डीजे बजाते हुए पिकनिक स्थल जाते हैं। तेज आवाज के कारण कई लोगों को परेसनियों का सामना करना पड़ता है।

Advertisements
Ad 2

डीजे की आवाज तय सीमा में बजाने का अपील एसएसपी ने करते हुए कहा है की डीजे की आवाज का अनुपालन कर ही बजाएं, ताकि इससे किसी और को परेसनियों का सामना नहीं करना पड़े। कहा की तेज आवाज से डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई के साथ सामान भी जब्त कर लिए जाएंगे।पानी वाले स्पोर्टों पर थानेदार को नजर रखने का निर्देश पानी वाले पिकनिक स्पोर्टों पर सभी थानेदारों को चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। मैथन डेम, भटिंडा फॉल, तोपचांची झील, पंचेत डैम समेत अन्य जगहों पर पुलिस चौकसी बरतने का निर्देश देते हुए वहां गोताखोर को तैनात करने और ट्यूब और नौका की भी व्यवस्था करने को कहा गया है।इन जगहों पर रहेगी सुरक्षा के इंतजामात जिले के इन पिकनिक स्पॉटों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतेजामात होगी। पंचेत डैम, मैथन डैम, भटिंडा फॉल, ढंगी पहाड़ी और तोपचांची झील में कड़ी सुरक्षा वेवस्था रहेगी। हर पिकनिक स्पोर्टों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। इन जगहों पर महिला और पुरुष दोनों बल तैनात होंगे। इनके अलावा सादे लिबास में भी महिला और पुरुष जवानों की तैनाती होगी।वाहन चेकिंग करने का थानेदारों को निर्देश एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाने का निर्देश दिया है। खासकर शराबियों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है। पिकनिक स्पोर्टों पर सादे लिबाज में तैनात महिला और पुरुष कर्मियों को बदमाशों पर नजर रकने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि बदमाश भीड़ भाड़ का फायदा न उठा पाए। महिलाओं की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी गई है।

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम