अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा थाना पुलिस ने रविवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इनके घर से एक थ्रीनट,एक जिंदा कारतूस,एक तलवार,एक स्प्रिंग वाला छुरा,एक अहूजा कंपनी का एमप्लीफायर,एक एसर कंपनी का सीपीयू,एक माइक्रोटेक कंपनी का इनवर्टर,दो कीबोर्ड,एक माइक,तीन चार्जर,एक रिमोट तथा एक पीला रंग के गैलन में 5 लीटर देसी चूलाई शराब भी बरामद किया है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बैजुपट्टी वार्ड संख्या 04 निवासी इसरुल पिता सलीम के घर का विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी लेने के दौरान उनके घर से विद्यालयों एवं अन्य सरकारी कार्यालयों से चोरी किये गए सामान बरामद हुआ।
जिसके बाद इसरुल को गिरप्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। बताया गया कि चोरी की घटनाओं के पर्दाफाश के लिए थाना प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें थाना प्रभारी के अलावे अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई राजनारायण यादव, एसआई रूपा कुमारी व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।