बिहार

43 कार्टून विदेशी शराब के साथ वाहन सहित चालक गिरफ्तार!

जमुई(मो० अंजुम आलम): उत्पाद विभाग की टीम को एक बार फिर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त करने में कामयाबी मिली है। उत्पाद विभाग के वाहन चेकिंग अभियान ने शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी। लगातार उत्पाद विभाग की टीम द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। बावजूद इसके शराब माफिया अवैध कारोबार से बाज़ नहीं आ रहे हैं। बता दें कि खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर मंगोबन्दर पुल के समीप से शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा डाक पार्सल लिखा वाहन सहित चालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक की पहचान बेगुसराय जिले के फुलवरिया निवासी मु. नौशाद के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित कर मांगोबंदर पुल पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान सोनो की ओर से आ रही डाक पार्सल लिखे वाहन की जब तालाशी ली गई तो वाहन के तहखाना से 43 कार्टून इम्पेरियर ब्लू की कार्टून बरामद किया गया। मौके से चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब का बाजार मूल्य तकरीबन साढ़े चार लाख रुपया बताया जाता है। उन्होंने बताया कि शराब की खेप झारखंड के देवघर से बेगुसराय ले जाई जा रही थी। कागज़ी प्रक्रिया के बाद चालक को जेल भेजा जाएगा। छापेमारी अभियान में उत्पाद इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मधुसूदन यादव, सब इंस्पेक्टर राजा बाबू, एसआई मु. दिलदार अंसारी, सिमरन भारती, उत्पाद सिपाही अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, विकास, मु. मंजर हुसैन, रामकैलाश महतो, पूजा कुमारी और रूबी खातून मौजूद थे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बसमतिया में एसएसबी व पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर नशीली दवाओं के साथ एक युवक गिरफ्तार!

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

error: