बिहार

355वें प्रकाशोत्सव : पंच प्यारे की अगुवाई में निकली प्रभात फेरी

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): प्रकाशोत्सव का रंग पटना पर चढ़ने लगा है। पटना सिटी में तो इसका भव्य नजारा दिखने लगा है। सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह की जन्मस्थली पटना में तख्त हरिमंदिर पटना साहिब से मंगलवार को निकली प्रभात फेरी से 355वें प्रकाशोत्सव की शुरुआत हो गई है. अलसुबह पंच प्यारे की अगुवाई में निकली इस प्रभात फेरी में ‘जो बोले सो निहाल’ के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.

Advertisements
Ad 2

प्रभातफेरी में सैकड़ों सिख श्रद्घालु और संगतों ने हिस्सा लिया. सबसे आगे पटना नगर निगम की गाड़ी रही जो पूरे क्षेत्र को सैनिटीज कर रही थी। पंज-प्यारे के पीछे सिख श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते चल रहे थे। पूरा मार्ग धार्मिक भजनों से गुंजायमान हो रहा था। प्रभातफेरी तख्त श्रीहरिमंदिर से निकलकर गुरु गोबिंद सिंह पथ, मंगल तालाब मोड़, दिरापर, कालीस्थान गुरुद्वारा बाललीला के दर्शन करते हुए वापस तख्त श्रीहरिमंदिर पटना साहिब लौटी।

सात जनवरी को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से बैंड-बाजा के साथ बड़ी प्रभातफेरी निकलेगी। प्रकाशपर्व को लेकर तख्त साहिब को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा। देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंच कर मत्था टेकेंगे। तख्त श्रीहरिमंदिर जी प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 355वें प्रकाशपर्व को लेकर आठ जनवरी को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में श्री अखंड पाठ की समाप्ति होगी। इसी दिन विशेष दीवान सजेगा। दोपहर में यहां से नगर कीर्तन निकलेगा। इसमें देश-विदेश से आए सिख श्रद्धालुओं के साथ गतका पार्टी, स्कूली बच्चे, बैंड-बाजा के साथ शामिल होंगे। अशोक राजपथ के रास्ते नगर कीर्तन रात में तख्त साहिब पहुंचेगा। अशोक राजपथ के रास्ते नगर कीर्तन रात में तख्त साहिब पहुंचेगा। इसी रात दीवान तख्त साहिब में आयोजित कार्यक्रम में उच्च कोटी के प्रसिद्ध रागी जत्था, प्रचारक और संगीतकार शामिल होंगे।

Related posts

बसमतिया में एसएसबी व पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर नशीली दवाओं के साथ एक युवक गिरफ्तार!

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

error: