बिहार

एम्स में कोरोना से डॉक्टर समेत 11 लोगों की मौत!

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना एम्स में बुधवार को एक डॉक्टर समेत नालंदा, पटना, सिवान, बेगुसराय के रहने वाले कुल 11 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 47 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो को एडमिट किया गया है। इनमे सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स नालंदा कि 25 वर्षीय प्रिंयका शर्मा, रूकनपुरा के 59 वर्षीय गौतम तिवारी, सिवान के 60 वर्षीय शांति चैधरी, बेगुसराय के 32 वर्षीय मनु मानव, दानापुर कि 71 वर्षीय निलम शरण, गुलजाबाग के 45 वर्षीय अनिल कुमार चैधरी, पटना के 50 वर्षीय डा0 राजीव कुमार सिंह, सिवान के 34 वर्षीय अरूण कुमार प्रभात, शाहगंज के 72 वर्षीय अनिल कुमार सिंहा, राजीव नगर कि 80 वर्षीय तारा देवी जबकि बांकीपुर के 61 वर्षीय प्रमोद कुमार कि मौत कोरोना से हो गयी है । वहीं  एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 47 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है जिसमे पटना के सबसे ज्यादा 29 लोगो समेत सासाराम, नालंदा, बक्सर, छपरा, जहानाबाद, लखीसराय, वैशाली, मधुबनी, बिहारशरीफ के मरीज शामिल हैं ।इसके अलावा एम्स में 24 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।  वहीं बुधवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 309़ मरीजों का इलाज चल रहा था।

Advertisements
Ad 2

Related posts

श्री बालाजी गुणगान महोत्सव कल, बहेगी भक्ति की रसधारा

अलावलपुर में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से 25 बीघा की गेहूं की फसल राख

राहुल गांधी ने लालू को मुखिया बनने लायक भी नहीं छोड़ा, अध्यादेश की कॉपी फाड़ी और माफी भी नहीं मांगी : सम्राट चौधरी