बिहार

पटना एम्स में कोरोना से 11 लोगों की मौत, 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए एडमिट

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना एम्स में रविवार को पटना, समस्तीपुर, मधुबनी,सारण समेत 11 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो को एडमिट किया गया है। इनमे सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं ।        एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक  बोरिंग रोड कि 58 वर्षीय चांदनी कुमारी, समस्तीपुर के 55 वर्षीय कैलाश प्रसाद कुवंर, रूकनपुरा के 87 वर्षीय कामेश चंद्रा, संपतचक के 56 वर्षीय शिवराज सिंहा, कंकडबाग कि 26 वर्षीय रजनी कुमारी, मधुनी कि 62 वर्षीय कला देवी, पत्रकारनगर के 80 वर्षीय महेन्द्र नारायण लव, दानापुर के 68 वर्षीय गोबिंद भीमशरिया, लोहिया नगर के 44 वर्षीय परितोश कुमार, फुलवारीशरीफ के 82 वर्षीय एम एस आलम जबकि सारण के 62 वर्षीय बलराम सिंह कि मौत कोरोना से हो गयी है । वहीं  एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 11 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है जिसमे पटना के सबसे ज्यादा 8 लोगो समेत सिवान, नवादा, समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 25 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं रविवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 248 मरीजों का इलाज चल रहा था।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बसमतिया में एसएसबी व पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर नशीली दवाओं के साथ एक युवक गिरफ्तार!

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

error: