बिहार

डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी रूप से करें कार्य : जिलाधिकारी

पूर्णिया, न्यूज क्राइम 24। जिले में डेंगू के रोकथाम को लेकर एहतियातन के तौर पर जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित नगर निगम के प्रबंधक, नगर परिषद और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीपीआरओ दिलीप सरकार, नगर निगम पूर्णिया के सिटी मैनेजर, नगर परिषद और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

शहरी व ग्रामीण इलाकों में डेंगू से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि डेंगू के मामलों पर प्रभावी रूप से रोक लगाने को लेकर जिले के सभी अस्पतालों में डेंगू जांच किट व इलाज की सुविधा सुनिश्चित करने को लेकर सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है। उन्हें सभी शहरी क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में डेंगू से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि डेंगू को फैलने से रोका जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि डेंगू प्रभावित गांवों में शत प्रतिशत फॉगिंग करानी सुनिश्चित की जानी चाहिए। शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण इलाकों में भी फॉगिंग करानी होगी। ताकि डेंगू के प्रसार पर आसानी से रोक लगायी जा सके।

शहरी क्षेत्र में जलजमाव और सफाई को लेकर दिया गया निर्देश: जिलाधिकारी

Advertisements
Ad 2

  • जिले के सभी निजी नर्सिंग होम के संचालकों सहित निजी चिकित्सकों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष से भी अपने स्तर से सभी निजी चिकित्सकों से डेंगू मरीजों की ससमय सूचना देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि समय रहते मरीजों की हर संभव उपचार कर स्वास्थ्य में सुधार किया जा सके। जिलाधिकारी ने नगर निगम के प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र के चौक चौराहों पर फॉगिंग और ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से डेंगू से बचाव को लेकर गहन प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए। शहरी क्षेत्र में जलजमाव की निकासी और सफाई कराने को लेकर निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: सिविल सर्जन


सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने समीक्षा के दौरान बताया कि जिले में फ़िलहाल 11 डेंगू के मरीजों की पहचान हुई है। वैसे डेंगू से निबटने के लिए जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में मच्छरदानी युक्त 10 बेड जबकि अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 5- 5 बेड को विशेष डेंगू वार्ड सुरक्षित बनाया गया हैं। सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि डेंगू के खतरों को देखते हुए जिलाधिकारी के मार्ग दर्शन और दिशा निर्देश में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है। क्योंकि डेंगू से संबंधित मामलों की समीक्षा, जागरूकता अभियान एवं फॉगिंग का अनुश्रवण प्रत्येक दिन स्वयं किया जा रहा हैं। जिसको लेकर प्रखंडवार डेंगू (एलाईजा) जांच और मरीजों के संबंध में जानकारी संग्रह कर राज्य मुख्यालय को ससमय उपलब्ध करायी जा रही है।

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज