बिहार

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में वार्ड कार्यालय का हुआ उद्धघाटन

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) भारतीय जनता पार्टी पटना साहिब लोकसभा चुनाव के तहत पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संचालन हेतु छह वार्डो में चुनाव कार्यालय खोलने की शुरूआत हुई। गायघाट मंडल, पश्चिम द्वार मंडल, पूर्व द्वार मंडल, चित्रगुप्त मंडल और पूर्वद्वार मंडल के वार्ड नं 52,53,57,58,60,67 में भाजपा के एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के चुनाव कार्यालय का उदघाटन संपन्न हुआ। पश्चिम द्वार मंडल में पटना नगर निगम के महापौर श्रीमती सीता साहू, गायघाट मंडल में विनय केसरी, चित्रगुप्त मंडल में रामानंद चौधरी, शंभु केसरी,पूर्वद्वार मंडल में जयकृष्ण प्रसाद विठ्ठल,किरण शंकर ने किया।

Advertisements
Ad 1

इस अवसर पर सुदामा प्रसाद सिन्हा,राजू जायसवाल, महेश पासवान, विनय कुमार बिट्टू, अशोक भारती, गोपाल जायसवाल, संजय चंद्रवंशी,जदयू के बाबू भाई, चुन्नू चंद्रवंशी, मुकेश ठाकुर, जितेंद्र कुमार जीतू, संजय सिंह,हरेंद्र चंद्रवंशी, मुकेश अग्रहरी, बद्री नाथ गुप्ता, अजय आजाद, संजय कश्यप, सहित अनेकों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Related posts

रमजान के दौरान ट्रैफिक जाम से व्यापार प्रभावित, छोटे बड़े सवारी वाहन पर प्रशासन से की नो एंट्री लागू करने की मांग

गंगा की रेत पर दिखी बिहार का अनमोल स्वाद, बिहार दिवस का सबसे बड़ा आकर्षण बना मधुरेंद्र की कलाकृति

युवाओं के असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है राज्य की एनडीए सरकार : पवन खेड़ा

error: