झारखण्ड

विश्वकर्मा पूजा की तैयारी जोरों पर, प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे

धनबाद: भगवान विश्वकर्मा पूजा को लेकर क्षेत्र में चहल पहल काफी बढ़ गई है। लोग पूरे उत्साह के साथ पूजा की तैयारी में लग गए हैं। हिंदू धर्म में हर त्यौहार को तिथि के मुताबिक मनाते हैं। लेकिन विश्वकर्मा पूजा उन चंद त्यौहारों में से ऐसी है, जो हमेशा से ही 17 सितंबर को मनाया जाता है।शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की शुक्रवार को घर-घर में अराधना होगी। इस दिन पूजा करने से व्यापारियों को विशेष फल की प्राप्ति होती है। इसी को लेकर विभिन्न स्थानों में विश्वकर्मा पूजा की तैयारी जोर शोर से की जा रही है।हालांकि मूर्तिकार भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को आधुनिक साज सज्जा के साथ अंतिम रूप देने में जोर-शोर से लगे हुए हैं। वही रेलवे में हर कार्यालय, डिपो और वर्कशॉप में भगवान विश्वकर्मा बिराजेंगे। बस स्टैंड, ऑटो स्टैंडों और गैराज में भी पूजा की भव्य तैयारियां हो रही हैं। प्रशासन ने पूजा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम

error: