पटना(न्यूज क्राइम 24): राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इमारत-ए-शरीया के प्रमुख हजरत अहमद वली फैसल रहमानी को आल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव बनने पर मुबारकबाद दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फ़ज़ल इमाम मल्लिक ने अमीर-ए-शरीयत से मुलाकात कर उपेंद्र कुशवाहा का पैगाम उन तक पहुंचाया था. मल्लिक ने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा ने उम्मीद जताई है कि फैसल रहमानी के पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव बनने से मिल्ली मसायल को हल करने में काफी मदद मिलेगी.
फजल इमाम मल्लिक ने बताया कि फैसल रहमानी को इंदौर में आयोजित ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अधिवेशन में सर्वसम्मति से सचिव चुना गया. वे इमारत-ए-शरिया के अमीर के साथ-साथ खानकाह रहमानी के सज्जादा नशीं भी हैं. फ़जल इमाम मल्लिक ने कहा कि फैसल रहमानी मशहूर आलम-ए-दीन हैं और मिल्लत की फिक्र उन्हें हैं. मुसलमान हर तरह की तालीम हासिल करें इसे लेकर वे काफी फिक्रमंद भी हैं व सक्रिय हैं. उनके सचिव बनने से मुसलमानों के बहुत सारे मसलों को हल करने में आसानी होगी. मल्लिक ने बताया कि उनसे मुलाकात के दौरान कई मिल्ली मसलों पर बातचीत हुई और राष्ट्रीय लोक जनता दल के नजरिया और सोच को उनके सामने रखा. पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने उनसे देश में अमन और चैन के लिए खुसूसी दुआ की दरखास्त भी की।