अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अचरा पंचायत के वार्ड संख्या 5 में शुक्रवार की देर रात एक कच्ची फुस की घर में अचानक आग लग जाने से छः लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अचरा पंचायत के वार्ड 5 निवासी तारणी यादव पिता योगानंद यादव की द्वितीय पुत्री का विवाह 12 जून को होना तय हुआ है। जिसको लेकर परिजनों ने तैयारी जोरों पर कर रही थी ताकि बिटिया के शादी में किसी प्रकार का कोई कमी नहीं रह जाए। सारे सामान की खरीदारी कर आंगन में बने फुस के घर को स्टोर रूम बनाकर सारा सामान रख दिया था और परिवार के सब लोग सोने चले गए थे।
अचानक रात करीब 1:00 आग लगा हुआ देखा गया। देखते ही आसपास के लोग सहित परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया, परंतु आग पर काबू नहीं हो पाया । घटना की सूचना फुलकाहा थाना पुलिस को दिया गया, सूचना मिलते ही पुलिस ने अग्निशमन वाहन को लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद किया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया।तब तक घर में रखें सारा सामान जलकर राख बन गया। आग बुझाने के क्रम में पृथ्वी यादव, अरुण यादव, अमरेश यादव, नरेश यादव, आग से बुरी तरह झुलस गए। सभी झुलसे व्यक्ति को नरपतगंज अस्पताल में भर्ती किया तथा इलाज चल रहा है।
वहीं घटना के बाद मुखिया प्रतिनिधि अचरा उपेंद्र शर्मा तथा वार्ड प्रतिनिधि कैलाश राजभर, पप्पू शर्मा, एवं पंचायत समिति सदस्य अचरा, जिला पार्षद प्रतिनिधि सह ग्रामीण शिक्षक ब्रह्मदेव यादव तथा आसपास के गणमान्य लोग उपस्थित होकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए, मुआवजा दिलाने की बात कहे है। वहीं घटना के बाद नरपतगंज अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल के निर्देश पर हल्का कर्मचारी सुबोध कुमार स्थल पर पहुंचकर जांच किया। मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा ने अंचल पदाधिकारी से संपर्क कर जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात कही है। वहीं अगलगी की घटना होने के बाद से परिजनों के मुंह पर लाले पड़ने लगे हैं। परिजनों ने कहा अब मेरी बिटिया की शादी कैसे होगी। उन्होंने कहा खाने पीने का सारा सामान, फर्नीचर,गहना तथा रुपया आदि सब जल का राख हो गया है।वहीं आग लगने की कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, जबकि घर में रखें गैस सिलेंडर का चिथड़े उड़ गये है।