फुलवारीशरीफ(अजित यादव): संपत चक बाजार में खरीदारी करने आये एक शख्स उस समय बुरी तरह घायल हो गया जब तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दुकान की दीवार में धक्का मार दिया । आनन फानन हादसे में घायल शख्स को लोगों ने अस्प्ताल पहुंचाया। बताया जाता है कि गोपालपुर थाना के आगे सम्पत चक बाजार में एक दुकानदार का ग्लिसरीन अनलोड हो रहा था। उसी दौरान कीचड़ मय सड़क से तेज रफ्तार गुजर रहा ट्रक अनियंत्रित होकर वहां दुकान की दीवार से जा टकराया । इस हादसे में दीवार भरभरा कर धराशायी हो गयी और उसी दीवार के पास से गुजर रहा एक व्यक्ति उसमें दब गया। घटना के बाद वहां अफ़रा तफरी मच गई और इस बीच मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया। स्थानीय लोंगो ने घायल व्यक्ति को किसी तरह मलबे से निकाल अस्प्ताल पहुंचाया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र ले जाया गया। बाजार में घंटों खड़ा ट्रक को देखने के बावजूद पुलिस नही पहुंची। वहीँ बाजार के दुकानदारों का कहना है कि घायल व्यक्ति खरीदारी करने आया था जिसके घर और नाम का पता नही है।