बिहार

वाहन चेकिंग में अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, एक बाइक जब्त!

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा और रानीगंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर मूसहरनियां नहर के समीप से पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो बदमाशों को रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने दी है। पकड़े गए बदमाशों में रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गांव निवासी छोटू यादव व परिहारी गांव निवासी अभिषेक ऊर्फ रोशन मंडल शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्रिय पुलिसिंग अभियान के तहत रोज की तरह गुरुवार को भी शाम के समय वाहन चेकिंग लगाई गई थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध पुलिस को देखते हीं बाइक घुमाकर भागने की कोशिश करने लगे। बाद में पुलिस टीम ने दोनों को धर दबोचा।

Advertisements
Ad 1

तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा,एक खाली खोखा,एक हीरो मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में पूर्व के आपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अवैध हथियारों की बरामदगी को लेकर संपूर्ण क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी निरंतर अभियान जारी रहेगा। इस टीम में भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार,एसआई राजनारायण यादव समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

Related posts

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : दो भाइयों को गोली मारकर किया जख्मी, पुलिस ने 12 घंटे में दो आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान के सागवाड़ा मे “सोलर डीफ्लोरिडेशन यूनिट” के लिए यूनिसेफ ने सुखदेव सिंह का आभार जताया

error: