तारनपुर गांव से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार!

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): गौरीचक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बांध स्थित तारनपुर गांव से दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने कुल 84 बोतल अंग्रेजी ब्रांडेड शराब भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान रोहित कुमार और विकास कुमार ने बताया कि अंग्रेजी शराब यह लोग चोरी छुपे बेचने का काम करते थे। थाना अध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया कि अंग्रेजी शराब बेचने वाले दोनों धंधेबाज को जेल भेज दिया गया।