नगर परिषद में जनरल रावत को दी गई श्रद्धांजलि

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गये सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और सशस्त्र बलों के अन्य 11 कर्मियों को फुलवारी शरीफ नगर परिषद में श्रद्धांजलि दी गई।चेयरमैन आफताब आलम समेत तमाम वार्ड पार्षदों व नप कर्मियों ने तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में बुधवार दोपहर बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गये सेना अधिकारियों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद जनरल रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने की होड़ लगी रही।
चेयरमैन आफताब आलम में कहा, ‘‘जनरल रावत को परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक और कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।” उन्होंने कहा कि जनरल रावत एवं अन्य सैन्यकर्मियों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत से देश को बड़ी क्षति हुई है जिसे शब्दो मे बयाँ नही किया जा सकता है। अंत में मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गई।