बिहार

पुल निर्माण नहीं होने से आवागमन में परेशानी

Advertisements
Ad 5

अररिया, रंजीत ठाकुर : भरगामा प्रखंड क्षेत्र के रेशमलाल चौक से रघुनाथपुर मवेशी हाट जाने वाली सड़क में बालकी डोभा स्थित पुल का निर्माण नहीं होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की शिकायत के मद्देनजर भाजपा विधायक जयप्रकाश यादव के पहल पर भाजपा के शिष्टमंडल ने शुक्रवार को उक्त स्थल का दौरा किया व निर्माणाधीन बालकी डोभा स्थित पुल का निरीक्षण भी किया। शिष्टमंडल में शामिल भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार मुन्ना ने कहा कि पुल निर्माण में शिथिलता बरती जा रही है। पुल बनने में हो रहे विलंब को लेकर आवागमन में लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

Advertisements
Ad 1

यह पुल रघुनाथपुर हाट से रेशमलाल चौक को जाती है। पुल निर्माण में विलंब होने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर स्थानीय विधायक जयप्रकाश यादव ने कहा कि पुल का काम इंजीनियर के लापरवाही के कारण स्थगित था। जिसके विरोध में उन्होंने कई पत्र मंत्री को पत्र लिखा है। जिसके उपरांत सहायक अभियंता का स्थानांतरण हुआ। नए अभियंता आने के बाद शिष्टमंडल भेजकर स्थिति का जायजा लिया व काम अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया। खासकर बरसात के मौसम में आवागमन सुचारू चलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का भी निर्देश दिया गया है। शिष्टमंडल के माध्यम से उन्होंने कहा कि संवेदक या विभाग के द्वारा आगे लापरवाही बरती गई तो अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। शिष्टमंडल में दीपक कुमार मुन्ना,डुमरलाल मंडल,संजय मेहता,सुधीर भगत,खगेश यादव,स्वाभिनंदन यादव,पप्पू यादव,प्रदीप मंडल,संतोष सुराना आदि शामिल थे।

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

error: