पटना(अजीत यादव): हाजीपुर से माल उतार कर कानपूर जा रहे एक ट्रक चालक को फुलवारी शरीफ एनएच 98 पर अचानक दिल का दौड़ा पर गया। चालक की ट्रक में ही मौत हो गई। लोगों ने गुरवार की दोपहर ने ट्रक में शव देखा तब पुलिस को इस बात की जानकारी दिया। पुलिस ने कानपूर में चालक के परिजनों को इस बात की जानकारी दिया। परिजन सूचना मिलते ही शव को लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि कानपूर निवासी परदुम सिंह कानपूर से ट्रक पर माल लेकर हाजीपुर के लिए आया था। वह अपनी ट्रक खाली कर वापस जा रहा था। चलती ट्रक पर उसकी तबीयत बिगड़ गई होगी वह ट्रक को साइड में रोक दिया। दोपहर लोगों ने सूचना दिया कि ट्रक में एक चालक के सीट पर एक शव है।
पुलिस मौके पर पहुंची तब शव की पहचान कानपूर निवासी परदुम सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने उसके घर पर संपर्क किया तब पता चला कि जो ट्रक में उसका शव मिला है वह उसका चालक है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने मौत का कारण ह्दय गति का रूक जाना बताता। चालक के परिजन शव को लेने के लिए फुलवारी शरीफ पहुंच रहे हैं।