बिहार

23 दिनों के चल रही ‘आप’ की रसोई का सेवा कार्यक्रम का हुआ समापन

पटना: आम आदमी पार्टी द्वारा बाजार समिति, बकड़ी मंडी के समीप चलाई जा रही आप की रसोई का समापन मंगलवार को 23 दिनों के बाद कर दी गई. आप’ नेता और कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा और मीडिया प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि आप की रसोई के माध्यम से 23 दिनों तक जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन तैयार कर उपलब्ध कराया जा रहा था.

आप नेता बबलू प्रकाश ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी जिस प्रकार भयावह थी, ऐसे में रोज कमाने खाने वाले लोगो की कमाई बंद हो गई थी, ऐसे में पटना के अलग-अलग मोहल्लों में रहने वाले लगभग 118 परिवारों को चिन्हित कर उनके के बीच लगातर 23 दिनों तक 9 हजार भोजन का पैकेट वितरण किया गया.

Advertisements
Ad 2

बबलू ने बताया कि- बिहार सरकार ने कुछ शर्तों के साथ बिहार में लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। जनजीवन धीरे धीरे ठीक हो जाएगी, इसलिये आप की रसोई का समापन 23 दिनों बाद कि जा रही है. 23 दिनों तक चले आप की रसोई में सहयोग करने वाले कर्मवीर योद्धा सर्व सेवा वेल्फेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष, कुणाल कुमार, ओम प्रकाश, सतीश कुमार, रवि कुमार, जितेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार राउत, संजय गांधी, सन्नी कुमार, आदित्य कुमार, तिहत्तर सिंह, राकेश कुमार, महेश मेहता, मो० दिलशाद अली, राहुल माया ने तन्मयता से सेवा दिया।

Related posts

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

शीर चाय से रोजेदारों को मिलता है सकून

error: