क्राइमबिहार

शिक्षक के पैर फिसलने से गंगा में डूबे शिक्षक की खोज की जारी

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) जिला प्रशासन, पटना को आज पूर्वाह्न लगभग 8:45 बजे यह सूचना प्राप्त हुई कि दानापुर अनुमंडल स्थित गंगा नदी के नासरीगंज घाट पर एक शिक्षक नाव पर चढ़ते वक्त पैर फिसलने से नदी में डूब गए।

शिक्षक का नाम श्री अविनाश कुमार, पिता श्री राज करण प्रसाद है तथा सरथुआ, पटना के निवासी हैं। ये उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटा कासिमचक में पदस्थापित हैं।

जिलाधिकारी द्वारा सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम को घटना स्थल पर भेजा गया। इस दल द्वारा डूबने वाले शिक्षक की खोज की जा रही है। अग्रेतर सूचना की प्रतीक्षा की जा रही है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, दानापुर को भी घटना स्थल पर भेजा गया है। इन दोनों पदाधिकारियों द्वारा खोज अभियान का पर्यवेक्षण किया जा रहा है।

Advertisements
Ad 2

जिलाधिकारी के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर भी घटना स्थल पर जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना; अपर जिला दण्डाधिकारी (आपदा प्रबंधन), पटना; सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर तथा अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर को खोज अभियान का अनुश्रवण करने का निदेश दिया है।

Related posts

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का हुआ उद्घाटन

भाजपा कार्यकर्ता ने आदिवासी टोला अचरा में चलाया सदस्यता अभियान

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर किया पूजा प्रारंभ