बिहार

कराटे चैम्पियनशीप फेडरेशन ने एक बार फिर बिहार का नाम रौशन किया

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): कराटे के हुनरमंद नौनिहालों ने अपने कला कौशल से अपने बिहार प्रदेश का नाम रोशन एक बार फिर से किया है । बिहार के खिलाड़ियों ने अपने वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किया । बता दें कि ऑल इंडिया सेइशिनकाई शितोरियो कराटे डू ० फेडरेशन के तत्वधान में 19 वॉ ऑल इंडिया इन्टर स्कूल एवं सिनियर कराटे चैम्पियनशीप फेडरेशन कप 2021 का आयोजन कोलकत्ता ( बंगाल ) के दास नगर आलम अहन दास इन्डोर स्टेडियम नेताजी नगर दास नगर में किया गया । इस प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । इस फेडरेशन कप राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के नाम 08 गोल्ड 05 सिल्वर , 01 ब्रोंज पदक हासिल हुआ । ऑल बिहार सेइशिनकाई रितोरियो कराटे डू ० एसोशिएशन के महासचिव सिहान गौतम कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 1800 सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

Advertisements
Ad 2

प्रतिभाग करने वाले राज्य में बिहार , पंजाब , बंगाल , हरियाना , जम्मू काशमीर , हिमाचल प्रदेश , उत्तर प्रदेश , राजस्थान , दिल्ली , झारखण्ड आदि ने हिस्सा लिया । इन खिलाड़ियों को पटना रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया । एवं इन सभी खिलाड़ियों को सेइशिनकाई बिहार के गणमान पदाधिकारियों एवं संघ एबीएसएसकेए के संरक्षक बी ० एन ० झा ० एवं संघ एबीएसएसकेए के उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं नीलिमा प्राजापति ने बिहार कराटे टीम को प्रतियोगिता में सफल होने पर सभी खिलाड़ियों को बहुत – बहुत बधाई दी । इसकी जानकारी बिहार प्रमुख्य एवं महासचिव सिहान गौतम कुमार ने दी ।

Related posts

बसमतिया में एसएसबी व पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर नशीली दवाओं के साथ एक युवक गिरफ्तार!

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

error: