क्राइमबिहार

बेटी के जिद के आगे लाचार परिवार ने थाने में कराई प्रेमी से सगाई, अब विवाहित युवती हो गई हो गायब

पटना, अजित। परसा बाजार थाना क्षेत्र से एक शादीशुदा युवति लापता हो गई.इसकी जानकारी मिलते ही उसके मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे लेकिन ससुराल वालों ने यह कह कर टका सा जवाब दे दिया कि उनकी बेटी किसी के साथ भाग गई. ससुराल वालों के जवाब से मायके वाले संतुष्ट नहीं हुए परस पड़ोस में पता किया तो बताया गया कि उनकी बेटी की हत्या कर दिया गया है. इतना ही नहीं चुपके से उसका दांह संस्कार भी कर दिया गया. इसके बाद विलाप करते परिजन परसा बाजार थाना पहुंचे और दामाद ससुर समेत ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया. परिवार के लोग पुलिस से मांग कर रहे हैं कि या तो उनकी बेटी को सामने लाया जाए खोज कर या उसकी हत्या में ससुर दामाद और ससुराल वालों को गिरफ्तार किया जाए. पूरे मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि मायके वालों का कहना है कि पुलिस इस मामले में दिलचस्पी नहीं ले रही है और टाल मटोल कर रही है।

ठुड्डी पुर गांव के ललन राय की बेटी है निकिता. निकिता के चाचा चुन्नू ने बताया कि उसकी मां संजू देवी की मौत पहले ही हो चुकी है.पढ़ाई के दौरान ही वर्ष के रहने वाले चंद्रदेव राय के बेटे रोशन से उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा. निकिता की जिद के आगे उसकी शादी विवाह रौशन कुमार से 22 जनवरी 2024 को कर दिया गया. उन्होंने बताया की दहेज में पहले मोटी रकम मांगी गई थी लेकिन उन लोगों ने चेक के जरिए 3 लाख रुपया दिया था. निकिता के अकाउंट में भी 1,10,000 रुपए की राशि जमा थी. ₹500000 नगद और एक बुलेट व सोने की चेन की डिमांड लगातार की जा रही थी जिसे देने में हम लोग सक्षम नहीं थे.

निकिता को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था लेकिन हम लोग कह रहे थे कि जितना होगा हम लोग दे देंगे. उन लोगों को पता चला कि 8 अगस्त को ससुराल वालों ने उसकी हत्या करके शव गायब कर दिया. मायके वालों को निकिता के ससुराल के गांव के लोगों ने बताया कि जिस तरह से किसी की घर में मौत हो जाती है उसी तरह से उसके ससुराल में साफ सफाई और घर धोया गया है. सारे कपड़े बर्तन अन्य सामान भी धोया गया है. गांव के लोगों ने बताया है कि उन लोगों को पूरा शक है कि निकिता की हत्या ससुराल वालों ने करके उसके शव गायब करके अंतिम संस्कार भी कर दिया. इसके बाद निकिता के मायके वाले परसा बाजार थाना पहुंचे और उसकी हत्या क्या शंकर जाहिर करते हुए ससुराल वालों को आरोपी बनाया. हालांकि ससुराल वालों ने बताया है कि वह(निकिता ) किसी दुसरे युवक के साथ भाग गई।

Advertisements
Ad 2

दरअसल, पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के ठुड्डी पुर गांव की एक युवती निकिता कुमारी को परसा बाजार के परसा गांव के रहने वाले रौशन कुमार पिता चंद्रदेव राय से प्यार हो गया.बेटी के जिद के आगे लाचार पिता और परिवार वालों ने उसके प्रेमी से उसकी सगाई परसा बाजार थाना पुलिस के समक्ष बगल के शिव मंदिर में कराई. इसके बाद कई महीनो तक प्रेमी के घर वालों ने शादी करने मे टाल मटोल किया क्योंकि दहेज में मोटी रकम देने के लिए सक्षम बेटी के परिजन नहीं थे. तत्कालीन परसा बाजार थाना अध्यक्ष रानी कुमार के दबाव में प्रेमी और उसके परिवार वालों ने पारंपरिक तरीके से बजाप्ता बारात ले जाकर लड़की के दरवाजे पर लगाया और फिर ब्याह रचाया.

खुशी खुशी निकिता अपने प्रेमी रोशन के साथ विदा हो गई. दहेज के लोभी प्रेमी और उसके परिवार वालों ने उसे अब तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरू किया.कभी भूखे रखा गया तो मारपीट किया गया. इतना ही नहीं मायके वालों को भला बुरा कहा गया. प्यार में धोखा खाने वाली युवति शादी होने के बाद किसी तरह सब कुछ सहन करती रही. कई बार अपने घर मायके जाकर परिवार वालों को बताया कि दहेज में मोटी रकम डिमांड की जा रही है. मारपीट प्रताड़ना दिया जाता है.यहां तक कि उसे कई कई दिनों तक भूखे रखा जाता है. मायके वाले पहले प्यार और उसी लड़के से शादी की जिद करने का उलाहना देकर उसे लौटा देते कि जैसा किया हो वैसा भूगतो। मायके वाले बेटी को घर में रखने से इनकार कर देते,बोले कि अब ससुराल ही तुम्हारा घर है तुमने अपनी मर्जी से जिद करके उससे शादी।

Related posts

हिंदी भाषा भारत में हिंदी आज भी अपेक्षित सबसे बड़ा दुर्भाग्य है

कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर में हिंदी दिवस पर चित्रकला, निबंध लेखन और कविता प्रतियोगिता का आयोजन

प्रॉपर्टी डीलर सुदर्शन वर्मा के हत्त्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम, आगजननी