बिहार

नरपतगंज की सुमन बनी बिहार बोर्ड मैट्रिक में स्कूल टॉपर, डॉक्टर बनकर करना चाहती है लोगों की सेवा

अररिया(रंजीत ठाकुर): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट नरपतगंज के लिए खुशियां लेकर आया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में नरपतगंज की सुमन कुमारी पहली स्थान पाई है।जिले के नरपतगंज प्रखंड स्थित पल्स टू गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा है। उसने वहीं से पढ़ाई कर मैट्रिक की परीक्षा टॉप किया है।

Advertisements
Ad 2

क्या कहती है छात्रा:-

डॉक्टर बनकर करनी है समाजसेवा. बता दें कि सुमन कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 461 अंक प्राप्त किया है। स्कूल टॉप करने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल देखा गया है। घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।सुमन के माता स्नेहलता देवी और पिता दिलीप साह लोगों के बीच मिठाईयां बांट रहे हैं। इधर, जब सुमन से उसकी सफतला का राज पूछा गया तो उसने कहा कि कड़ी मेहनत करने पर उसे ये सफलता हासिल हुई है। अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और शिक्षक का है। उसने कहा कि वो आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है, ताकि वो समाज के लोगों की सेवा कर सके।बधाई देने वाले में से मौसी पूजा कुमारी , अंकल मिठ्ठू कुमार , विशेष कुमार ठाकुर, रोशन सर , अमित सर , भीम राय , नेहा कुमारी आदि मौजूद थे।

Related posts

बाइक से 5 लीटर शराब किया बरामद एक युवक गिरफ्तार!

प्यारे जिलेवासियों, गर्व से वोट डालें : डीएम की अभिभावकों एवं मतदाताओं से अपील

दिव्य योग वैलनेस केंद्र फरही में मनाया गया द्वितीय स्थापना दिवस

error: