राँची: राज्य में लागू की गई ई-पास व्यवस्था को लेकर भी पुलिस सचेत है और हर आने-जाने वालों की कड़ाई से जांच कर रही है। ऐसा ही एक मामला रांची में सामने आया है, जिसमें एक हवलदार ने रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को ही ई-पास नहीं होने पर रोक लिया। ख़बर आजतक बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा मुरी में बंगाल सीमा पर सादे लिबास में रात 9.30 बजे औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां स्वर्णरेखा नदी के पुल पर चेकिंग लगा था। हवलदार ने बिना ई-पास के होने पर उनकी गाड़ी को आगे जाने से रोक दिया। इस घटना से खुश होकर एसएसपी के आदेश पर ग्रामीण एसपी ने हवलदार को पुरस्कृत किया है। हवलदार मुरी ओपी के जनार्दन मंडल हैं। आज उन्हें ग्रामीण एसपी ने पुरस्कृत किया है।