एसएसबी जवानों ने नेपाल से तस्करी कर ला रहे दो बैल एक बछड़ा एवं एक मोटरसाइकिल को किया जप्त!

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56 वीं वाहिनी पथराहा बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में ला रहे दो बैलों एवं एक बछड़े सहित मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया।
इस संबंध में बताया जाता है कि दिनांक 20/12/2021 समय करीब सुबह 5:55 बजे बॉर्डर पिलर संख्या 189/03 से करीब 05 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में ले आ रहे दो बैलों,एक बछड़े को जप्त करने में सफलता पाई,तो वहीं इस मामले में दो व्यक्ति मानिकपुर निवासी दिनेश यादव एवं कप्तानगंज निवासी सरोजीत मेहता को जवानों ने गिरफ्तार कर लिया एवं एक मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया। कागजी खानापूर्ति करते हुए जवानों ने जप्त किये गए बैलों एवं गिरफ्तार व्यक्तियों को फुलकाहा थाना पुलिस को सोमवार को सुपुर्द कर दिया।