पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) परसा बाजार थाना के महुली गांव में एक सेवानिवृत दरोगा ने जमीन पर जबरन कब्ज करते हुए जमीन मालिक के द्वारा विरोध करने पर जम कर मारपीट करते हुए अांख में मिर्चा का पाउडर डाल दिया। आंख में पाउडर जाने के साथ ही लहर से गिर गये व्यक्ति पर हथौड़ा से वार किया गया। जान बचा कर घायल थाना में पहुंचा जहां से उससे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए तत्काल मामला दर्ज कर लिया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि सेवानिवृत दरोगा रामाशीष प्रसाद ने अपनी पत्नी से एक जमीन खरीदा। वहीं उनके पड़ोसी में एक व्यक्ति राजेश कुमार की दो कठ्ठा जमीन थी। एक दिन अचानक सेवानिवृत दरोगा ने अपनी जमीन को सीधा करने के लिए राजेश कुमार की जमीन को कब्जा कर लिया। इस बात की जानकारी जब राजेश कुमार को लगी तब वह थाना पहुंचे। पुलिस ने इस मामले को जनता दरबार में रखते हुए मामला को अंचलाधिकारी के यहां भेज दिया। अंचलाधिकारी द्वारा उक्त जमीन की मापी कराते हुए राजेश कुमार को रामाशीष प्रसाद पत्नी सरोज कुमारी द्वारा कब्जा की गई जमीन को वापस दिला दिया। मगर दरोगा जी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं हुए तब मामला एसडीओ सदर पटना जा पहुंचा और वहां धारा 144 लगा दिया गया मगर दरोगा जी 144 के बाद भी निमार्ण कार्य लगा दिया। राजेश कुमार जब इसका विरोध करने पहुंचे तब दरोगा रामाशीष ने अपने तीन चार लोगों ने साथ उनकी जम कर पिटाई करते हुए आंख मिर्चा का पाउडर डाल दिया
मिर्चा का पाउडर आंख में जाते ही राजेश कुमार लहर से बेचैन हो गया और जमीन पर गिर गये। तब सभी ने उनपर हथौड़ा वार कर बूरी तरह घायल कर दिया। किसी प्रकार वहां भाग कर थाना पहुंचे और परसा बाजार थाना में मामला दर्ज कराया। वहीं इस बात की जानकारी जब एसडीओ सदर को लगी तब उन्होंने धारा 144 के बाद भी निर्माण कार्य करने के कारण पुलिस से रिपोर्ट मांग कर आगे की करवाई शुरू कर दिया है। वहीं घायल राजेश कुमार से राजेश प्रसाद परसा बाजार थाना पहुंच कर पुलिस को बताया कि दरोगा जी लगातार हमारे घर पर अपने बेटा को भेज कर जान मारने की धमकी दिलवा रहे है. राजेश कुमार का पूरा परिवार दहशत में है. इस संबंध में तमाम साक्ष्य राजेश कुमार ने पुलिस को उपलब्ध करा कर सुरक्षा एवं न्याय की गुहार लगाई है.वहीं इस मामले में परसा बाजार थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है. आगे की करवाई के लिए एसडीओ सदर के कार्यालय से पत्राचार किया गया है.