बिहार

सड़क मार्ग से मलमास मेला की तैयारी का जायजा लेने नालंदा के राजगीर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

राजगीर(न्यूज क्राइम 24): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सड़क मार्ग से मलमास मेला की तैयारी का जायजा लेने नालंदा के राजगीर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मलमास मेला थाना, सरस्वती नदी, कुंड ब्रह्मकुंड, वैतरणी नदी, इत्यादि का जायजा लिया। इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। इस दौरान मलमास मेला तैयारी से जुड़े कई दिशा निर्देश देते दिखे।

Advertisements
Ad 2

बता दें कि 18 जुलाई से 16 अगस्त तक लगने वाले मलमास मेले की तैयारी को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर पहुंचे थे। इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजगीर आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। और जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। इधर मलमास मेले की तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रात्रि विश्राम राजगीर सर्किट हाउस में करेंगे।

Related posts

पाटलीपुत्र में चलाया गया मैं भी केजरीवाल कार्यक्रम

राजद का महिला और दलित विरोधी चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया : डॉ० भट्ट

फुलवारी के शहरी व ग्रामीण इलाकों में राम जन्मोत्सव की धूम