बिहार

मोतिहारी के एक्साइज अधीक्षक अविनाश प्रकाश के कई ठिकानों पर छापेमारी!

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): मोतिहारी जिला के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश पर बिहार सरकार के शराबबंदी कानून का माखौल उड़ाने और शराब माफियाओं से सांठगांठ होने का गम्भीर आरोप सामने आने के बाद निगरानी विभाग की विशेष इकाई ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है । इसके आलोक में मोतिहारी से लेकर खगड़िया और पटना तक उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों पर निगरानी विभाग की टीम छापेमारी कर रही है । इसी क्रम में सुबह-सुबह 4 लग्जरी वाहनों में सवार निगरानी विभाग की टीम फुलवारी शरीफ प्रखंड के कुरकुरी गांव के पास बघड़ा मोड़ स्थित एक आलीशान मकान के पास पहुंची। निगरानी की टीम आलीशान मकान के अंदर दाखिल हो गई। मकान के बाहर पहरा सख्त कर दिया गया । बताया जाता है कि मोतिहारी के एक्साइज अधीक्षक अविनाश प्रकाश का यह मकान है । इस मकान में निगरानी विभाग की टीम देर शाम तक छापेमारी करती रही , हालांकि छापेमारी के दौरान इस मकान से क्या कुछ बरामद हुआ है इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं दी गई है। छापेमारी के दौरान आसपास भी किसी को फटकने तक नहीं दिया गया । इस छापेमारी को लेकर आस-पास के गांव में चर्चा का विषय बना रहा।

Advertisements
Ad 2

जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी इकाई ने यह कार्रवाई की है. करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. विशेष निगरानी इकाई ने अविनाश प्रकाश के विरुद्ध US 13(2) r/w13 (1) (b) आय से अधिक संपत्ति अधिनियम 1988 के तरह केस दर्ज किया है। शराब माफियाओं से सांठगांठ का भी आरोप है. निगरानी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की तरफ से मिले सर्च वॉरेंट के आधार पर ये छापेमारी की जा रही है ।

Related posts

बसमतिया में एसएसबी व पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर नशीली दवाओं के साथ एक युवक गिरफ्तार!

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

error: