मोबाइल चोर को जनता ने पकड़ा, चोर की पिटाई करने के बाद घसीटा!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के मालगोदाम रोड़ पर एक महिला से मोबाइल चोर मोबाइल हाथ से छीनकर फ़रार हो रहा था कि अचानक महिला ने आवाज लगाई तो मौके पर उपस्थित जनता ने मोबाइल चोर को कुछ दुर तक दौड़ाया।उसके बाद चोर को पकड़ जमकर पहले पिटाई की और उसले बाद दोनों हाथों को पकड़कर सड़क पर घसीटते हुए ले जा रहे थे। यह नजारा आप भी देखकर हैरान रह जायेंगे की एक युवक को कैसे घसीटते ले जा रहे हैं। और पीछे से लोग मारते रहें। मोबाइल चोर को मारपीट के बाद महिला का मोबाइल वापस कराया गया।