पंजाब

10 दिन से पानी की बूंद बूंद से तरस रहे हैं बुंगल के सराडिया मोहल्ले के लोग

  • राष्ट्रीय राज मार्ग पर खाली बर्तन लेकर प्रशासन खिलाफ प्रदर्शन
    पठानकोट(कँवल रंधावा): एक तरफ तेज धूप व भारी गर्मी का मौसम और पीने को दो घूंट पानी भी न नसीब हो तो ऐसी स्थिति में लोगों का जीना किस हाल में होगा इसका अंदाजा लगा कर देखो तो होश उड़ जाएंगे। ऐसी ही स्थिति का सामना कर रहे हैं ब्लॉक धारकलां अधीन गांव बुंगल स्थित मोहल्ला सराडियां के लोग। क्योंकि वहां पिछले 10 दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है। जिसे लेकर लोगों ने राष्ट्रीय राज मार्ग पर खाली बर्तन रखकर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। समाज सेविका शारदा गुलेरिया के नेतृत्व में विनोद कुमार, बिमला देवी, इंदु बाला, सत्या देवी, सुषमा, उर्मिला देवी, सन्तोष कुमारी, इंद्रा, कमलेश, आशा देवी, बन्दना, सरिता देवी, राम प्यारी, रेणु, नरिंदर, पंकज, सुंदरी देवी, बोवी आदि ने कहा कि पिछले 10 दिन से पानी ना मिलने कारण घर चलाना बेहद मुश्किल हो गया है। जल सप्लाई विभाग इस तरफ से अपनी आंखें बंद कर बैठा हुए है। उन्होंने कहा कि इस सम्बंधित विभाग को कई बार बता चुके हैं कि पानी सप्लाई नहीं हो रहा जिस कारण लोगों को पानी की भारी दिक्कत पेश आ रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जो भी समस्या है उसे शीघ्र ठीक करके उनकी पानी की समस्या का हल किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें शीघ्र पानी की आपूर्ति नहीं की गई तो वह पानी की पूर्ति के लिए विशाल रूप में एकत्रित हो कर पठानकोट-डलहौज़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना लगा कर चक्का जाम करके रोष प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।

Related posts

प्रदेश की सडक़ों का कायाकल्प करना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता : हरभजन सिंह

तलवाड़ा में श्री राम मंदिर अयोध्या से आये अक्षत वितरण के लिए अभियान हुआ शुरू

संत निरंकारी सत्संग भवन तलवाड़ा में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

error: