बिहार

18 प्लस उम्र वाले लोगों ने लगवायें टीका, युवाओं में देखा गया उत्साह!

अररिया(रंजीत ठाकुर): 18 प्लस उम्र वाले युवक तथा युवतियों की भीड़ सुबह सवेरे से ही वैक्सीनेसन सेंटर पर देखने को मिली ।बथनाहा ओपी क्षेत्र  के मध्य विद्यालय बथनाहा बस्ती पुरब तथा अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र बथनाहा में लोगों की जहाँ भीड़ थी तो वही वैक्सीन लेने आए युवाओं में उत्साह देखते ही बन रही थी ,लेकिन युवाओं को उस समय निराशा हाथ लगी जब उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई कि वैक्सीन समाप्त हो गया है जिस कारण उनका वैक्सीनेसन आज संभव नहीं हो पाएगा । वही बथनाहा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में मात्र 120 तथा मध्य विद्यालय बथनाहा बस्ती में 220 लोगों को ही टिका लग सका , जबकि दोपहर बाद वैक्सीन नहीं रहने के कारण वैक्सीनेसन के कार्यक्रम को रोकना पड़ा । वही  वैक्सीन लेने आए लोगों के बीच रजिस्ट्रेशन कराने के लिए काउंटर पर युवाओं तथा महिलाओं का भीड़ देखा गया । भीड़ इतनी अधिक बढ़ गई की काउंटर पर पंजीयन करने वाले कर्मी से संभल नहीं पा रहा था उनकी परेशानी को देखते उनके सहयोग के लिए स्थानीय युवकों ने भी सहयोग दिया तथा बथनाहा अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की भीड़ की जानकारी बथनाहा ओपी पुलिस को दी गई.

Advertisements
Ad 2

सूचना मिलने के बाद ओपी पुलिस के द्वारा उसे नियंत्रित किया गया जबकि इस दौरान अधिकांश लोगों के चेहरे पर न तो  मास्क था और ना ही कोविड-19 नियमों के तहत सामाजिक दूरी का ही  लोग पालन कर रहे थे । वैक्सीन समाप्त होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा अपने आला अधिकारियों को दिया गया लेकिन फारबिसगंज स्थित रेफरल अस्पताल में भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण अतिरिक्त वैक्सीन मुहैया नहीं कराया जा सका । वैक्सीनेसन कार्यक्रम में एएनएम , जीएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने भी योगदान दिया. वही इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला ने कहा कि फारबिसगंज प्रखंड में मात्र चार हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था जबकि 14000 लोगों को टीका लग चुका है अब अगली तिथि में शेष बचे लोगों को टीका लगाया जाएग।

Related posts

आयुक्त की अध्यक्षता में पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एइएमसी) की बैठक हुई

इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

बिहार में लोग मोदी जी को वोट कर रहे हैं : सम्राट चौधरी