पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को धोखा देकर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। गुरुवार को बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर अपराधियों ने दर्शन करके लौट रहे जतु कुमार (उम्र 24 वर्ष) और उनके भाइयों को निशाना बनाया। अपराधियों ने नकदी और मोबाइल फोन समेत करीब 11,750 रुपये की संपत्ति लूट ली।
16 जनवरी 2025 को जतु कुमार (उम्र 24 वर्ष) अपने भाइयों के साथ अयोध्या से दर्शन कर गाड़ी संख्या 63224 डीएमयू लोकल से घर लौट रहे थे। अगले दिन, 17 जनवरी 2025 को सुबह करीब 12:35 बजे, बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 पर तीन से चार अपराधियों ने जतु कुमार और उनके भाइयों से धोखे से नकदी और अन्य वस्तुएं छीन लीं।यात्रियों के शोर मचाने पर रेलवे सुरक्षा बल सक्रिय हो गई। घटनास्थल से एक आरोपी मोहम्मद सलमान (उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अन्य तीन अपराधियों फरगुन कुशवाहा, राघव ओझा, और तृषित कुमार के नाम सामने आए हैं। गिरफ्तार आरोपी और अन्य फरार साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 309(6) और 317(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इस मामले में कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल प्रमुख अधिकारी प्रजाकर कुमार, उपाधीक्षक, रेलवे पुलिस, विजयेंद्र कुमार स्टेशन प्रभारी इसके साथ ही अन्य अधिकारियों में जतेंद्र कुमार और विनोद कांत यादव शामिल हैं।