फुलवारीशरीफ/खगौल, अजीत। पाटलीपुत्र लोकसभा के सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आजादी के इन 75 सालों में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुत बदलाव आ गया है। उहोने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 9 साल के कार्यकाल में रेल, रोड एयरपोर्ट समेत आदि जन सुविधाएं की बात करें, तो आज भारत काफी आगे बढ़ चुका है। भारत सरकार ने देश के विकास में इंफ्रास्ट्रक्चर के महत्व को समझा और इसमें भारी निवेश शुरू किया। भारत सरकार ने गति शक्ति मिशन के नाम से नया आयाम दे दिया है ।
उन्होंने बताया की दानापुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित दानापुर स्टेशन को विश्वस्तरीय पैसेंजर टर्मिनल बनाया जाएगा | जहां दिल्ली ,लखनऊ ,कोलकाता आदि के तर्ज पर यहाँ आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ कैब रोड प्लेटफॉर्म आदि की भी सुविधा होगी | कई नई ट्रेनों का परिचालन भी शुरू होगा |खास कर पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र में कई नई ट्रेनों का परिचालन,रेल गाड़ियों का विस्तार एवं ठहराव दिया गया है |
करीब 265 करोड़ कि राशि से यात्रियों की सुविधाओं के साथ साथ रेल विकास का कार्य पूरा किया गया है | 278 करोड़ राशि से विभिन्न रेल परियोजनाओं पर काम जारी है और 101 करोड़ की स्वीकृति मिलने वाली है | बिहटा-औरंगाबाद नई रेल लाइन का फाइनल सर्वे कार्य हो चुका है | रेल लाईन के बीच ट्रेस पासिंग को रोकने के लिए पटना-गया,फुलवारी शरीफ आदि में रोड ओवर ब्रिज और उंडर पास रोड भी बनेगा |
दानापुर मंडल के अंतर्गत सदीसोपुर,फुलवारी शरीफ के कुर्जी मोहम्मदपुर, गोनपुरा एवं जट डुमरी में स्टेशनों के निर्माण के बाद वहां गुड्स शेड का निर्माण किया जाएगा . साथ ही सदीसोपुर एवं कुर्जी मोहम्मदपुर में पूर्ण रूप से स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा । इसके अतिरिक्त सदीसोपुर से रेल लाइन के ऊपर रेललाइन के निर्माण के सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा, जो कुर्जी मोहम्मदपुर स्टेशन पर आकर मिलेगा। सदीसोपुर से रेल लाइन के ऊपर रेललाइन के निर्माण के सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा
जो कुर्जी मोहम्मदपुर स्टेशन पर आकर मिलेगा।जिससे कि सदीसोपुर गुड्स शेड से निकलने वाली मालगाड़ीयाँ बिना किसी कोचिंग ट्रेन को बाधा पहुँचाए, सीधे नेऊरा – दनियावाँ ( जिसका निर्माण रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा युद्ध स्तर पर जारी है। ) लाइन से पटना जं. को गये बिना ही निकल जाएगी। वहीं दानापुर स्टेशन के विकास को गति देते हुए , दानापुर यार्ड में थर्ड लाइन का निर्माण किया जाएगा ; जिससे कि उत्तर बिहार एवं पटना की ओर से आने-जाने वाली गाड़ियों का परिचालन सुगमता पूर्वक निर्बाध रूप से किया जा सकेगा।
साथ ही साथ दानापुर गुड्स शेड को पैसेंजर टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं पाटलिपुत्र में कोचिंग कंपलेक्स का निर्माण किया जाएगा, जिसमें एक पिट लाइनें ,दो निरीक्षण लाइनों तथा तीन स्टैब्लिंग लाइनों का प्रावधान है। इसके बन जाने के बाद यहाँ तेजस एवं वंदेभारत के रेकों के साथ-साथ दानापुर एवं पाटलीपुत्र जं पर टर्मिनेट होने वाली अन्य गाड़ियों का भी अत्याधुनिक स्वाचालित मशीनों द्वारा रखरखाव किया जाएगा।
वहीं निर्माणाधीन नेऊरा – दनियावाँ रेलखंड से यू शेप में रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा जिसके द्वारा गया कि तरफ से आनेवाली गाड़ियों का परिचालन (पटना स्टेशन की ओर परिचालित किए बिना ) दानापुर-पाटलीपुत्र स्टेशन होते हुए उत्तर बिहार की ओर किया जा सकेगा, वहीं इसी लाइन के माध्यम से ही उत्तर बिहार की ओर से आने वाली गाड़ियों को सीधे गया होते हुए धनबाद, राँची एवं दक्षिण भारत की ओर सुगमतापुर्वक परिचालन किया जा सकेगा।सांसद ने कहा रेलवे एक सेक्टर है जहां आजादी के वक्त भी देश दुनिया के कई देशों से आगे था। रेल मंत्रालय रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण, लाइनों के मल्टी ट्रैकिंग, ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने, स्टेशनों पर सेवा को अत्याधुनिक करने पर ज्यादा निवेश कर रहा है। सांसद रामकृपाल ने दानापुर डीआरएम कार्यालय के सभाकक्ष में दानापुर मण्डल के डीआरएम जयंत चौधरी के साथ आयोजित संयुक्त प्रेस संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी है |
मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी और अपर मंडल रेल प्रबन्धक ( परिचालन ) आधार राज ने संयुक्त रूप से दानापुर रेल मण्डल के अंतर्गत चल रहे विभिन्न रेल परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के द्वारा नई दिल्ली – हावड़ा मेन लाइन रेल खंड के अंतर्गत पड़ने वाले पटना क्षेत्र के दानापुर, पाटलीपुत्र, पटना एवं राजेन्द्रनगर के लिए मास्टर प्लान बनाया जा रहा है।
दानापुर रेल मंडल में यात्रियों कि सुविधाओं के साथ साथ गाड़ियों के समयपालन, सुरक्षा,संरक्षा को ध्यान में रख कर क्यूल जं.- पटना जं.- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के बीच 390 किलोमीटर तीसरी और चौथी रेल लाइन का डीपीआर तैयार करने हेतु रेल मंत्रालय के द्वारा फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 7.80 करोड़ रुपए का राशि आवंटन किया गया है।