बिहार

महाशिवरात्री पर बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा पटनासिटी, निकली भव्य शोभायात्रा

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): महाशिवरात्री के मौके पर पटना सिटी के मालसलामी स्थित छोटी मंदिर से शिव बारात बारात निकाला गया. जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने महादेव के जयकारे लगाए. शिव बारात विभन्न रास्तो से होता हुआ गाय घाट स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुँचा. गाजे बाजे के साथ निकाली गई शिव बारात में भगवान शिव और पार्वती, भूतो, दैत्य समेत कई झाँकियाँ निकाली गई। इस शिव बारात में हजारो की संख्या में श्रद्धालुओ की भीड़ देखि गई. इस बारात को देखने के लिए श्रधालुओ की भारी भीड़ देखि गई. वहीं आशीष जॉनी व सुदामा पांडेय टीम द्वारा शोभायात्रा में दमदार प्रस्तुति दी गई, जिससे दर्शक देख मंत्र मुग्ध हो गए.

शिव बारात के मौके पर विधायक जी ने बिहार वाशियो को बधाई. शोभायात्रा में रथ के साथ महिलाओं की मंडली कीर्तन भजन करती चल रही थी. आर्केस्ट्रा के कलाकारों द्वारा मधुर गीत गाते-गाते आगे की ओर बढ़ रहे थे.

Advertisements
Ad 2

शोभायात्रा का नेतृत्व समिति के संरक्षक पूर्व मंत्री विधायक नंदकिशोर यादव, पटना की मेयर सीता साहू, समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शाह, संयोजक राजेश शाह, सरदार चरण सिंह, वार्ड पार्षद शेखर सिंह, विनोद कुमार, विकास कुमार, महामंत्री जय कृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी, प्रभाकर मिश्र, दिलीप चौधरी, मनोज वर्मा, हरेंद्र यादव, पूर्व पार्षद लल्लू शर्मा, राजेश चंद्रवंशी, विनय केसरी, संजीव यादव, सुरेश केसरी, अतनु शाह, मधु मंजरी, रंजीत राणा आदि लोग शामिल थे।

Related posts

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

एसएसबी 56 वीं वाहिनी के जवानों ने 31 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, बाइक भी जप्त!

error: