बिहार

किसानों के शिकायत पर पदाधिकारियों ने खाद के कई दुकानों का की जांच

अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पथराहा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 18 में किसानों को उर्वरक खाद नहीं मिलने से किसानों में वार्ड सदस्य एवं प्रतिनिधि के प्रति किसानों का आक्रोश बढ़ता देखा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार खाद की किल्लत को देखते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर पंचायत के वार्ड सदस्यों से किसानों की सूची उपलब्ध कराकर खाद वितरण कराने का आदेश संबंधित अनुज्ञप्ति प्राप्त दुकानदारों को वितरण करने का आदेश दिया गया है। इसी कड़ी में पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या-18 के किसानों को वार्ड सदस्य के बनाए सूची के अनुसार दिनांक 15 जनवरी रविवार को खाद का वितरण घूरना बाजार स्थित जय मां भवानी ट्रेडर्स से कराया गया है।खाद वितरण कराने के बाद वार्ड के किसानों ने वार्ड सदस्य प्रतिनिधि पर आरोप लगाते हुए कहा की वैसे लोगों को खाद वितरण किया गया, जिनके पास खेती के लायक जमीन भी नहीं है, और वैसे लोगों को खाद से वंचित रखा गया है, जिनके पास एक एकड़ से लेकर 10 एकड़ तक खेती करने लायक जमीन है।

Advertisements
Ad 2

इसी बात को लेकर खाद से वंचित किसानों में जयराम मंडल, उपेंद्र मंडल, नंदी मंडल, मुनीलाल मंडल, आदि ने वार्ड सदस्य के ऊपर मनमानी का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है। इसी प्रकार की हालात अन्य पंचायतों का भी है। इन सभी बातों की शिकायत अधिकारियों को मिलने के बाद आज बुधवार को फारबिसगंज डीसीएलआर यूनुस अंसारी,नरपतगंज कृषि पदाधिकारी विजय कुमार ठाकुर, कृषि पंचायत सलाहकार रंजीत यादव, आदि ने घूरना स्थित खाद स्टोर एवं नवाबगंज पैक्स तथा सोनापुर स्थित खाद दुकान का पदाधिकारियों ने किसानों की शिकायत पर जांच किए। जांचों उपरांत दुकानदारों को हिदायत देते हुए पदाधिकारी ने कहा सही किसानों को खाद हर संभव उपलब्ध कराया जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

भीषण गर्मी और लू को लेकर फिर बदला पटना के स्कूलों का समय

बसमतिया पुलिस व एसएसबी जवान ने संयुक्त अभियान चलाकर गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार!

फुलकाहा एसएसबी के जवानों ने 48 किलो गाजा के साथ अपाचे बाइक किया जप्त, तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया