बिहार

तस्करी के 60सुअर के बच्चे को नेपाल पुलिस ने किया जप्त

अररिया(रंजीत ठाकुर): ऐसे तो सीमावर्ती क्षेत्र से अनेको सामग्री की तस्करी होती है, लेकिन इन दिनों सुअर की तस्करी ने भूचाल मचा रखा है। सीमावर्ती जोगबनी के रास्ते नेपाल से सुअर का बच्चा की तस्करी जोरो पर है। जोगबनी सीमा से सटे दरिया बस्ती नेपाल की ओर से जोगबनी में अवैध तरीके से ला रहा सुअर के 60 बच्चे को सीमा पर तैनात नेपाल सशस्त्र पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। इस आशय की जानकारी सीमा पर तैनात बीओपी दरिया बिराटनगर पुलिस के निरीक्षक दिल बहादुर पन्त ने बताया कि तस्करी के नियत से बोरे में रख कर 60 सुअर को भारतीय सीमा जोगबनी की ओर ले जा रहा था जिसे कब्जे में लिया गया है। जिनकी अनुमानित कीमत 48 हजार नेपाली रुपया आका गया है।कब्जे में लिये गय सुअर को नेपाल रानी कस्टम बिराटनगर को सुपुर्द कर दिया गया है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

आयुक्त की अध्यक्षता में पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एइएमसी) की बैठक हुई

इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

बिहार में लोग मोदी जी को वोट कर रहे हैं : सम्राट चौधरी