बिहार

लापरवाही : लछहा नदी से बालू माफिया अवैध खनन कर बेच रहे बालू!

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के भरगामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या (05) के समीप लछहा नदी में अवैध बालू खनन कर बालू बेचने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। दरअसल लगभग 15 से 20 दिनों पहले बालू के अवैध खनन का खबर प्रमुखता से छपने पर खनन बंद हो गया था। लेकिन जैसे ही खबर छपना बंद हुआ विभाग,पुलिस और प्रशासन सुस्त हो गए और बालू खनन माफिया मौके का फायदा उठाकर अवैध रूप से खनन करना शुरू कर दिया।

Advertisements
Ad 2

फिलहाल खनन विभाग,एवं स्थानीय प्रशासन इस खनन माफियाओं के विरुद्ध कोई कार्रवाई करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर अवैध रूप से बालू खनन करने वाले खनन माफिया का हौसला बुलंद नजर आ रहा है। बालू माफियाओं पर कारवाई करने के बदले स्थानीय प्रशासन साफ तौर से मौन नजर आ रहा है। सरकार एवं खनन विभाग के द्वारा नदी से बालू खनन पर रोक लगी हुई है। बावजूद इसके खनन माफिया सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाकर अवैध रूप से बालू खनन करने में लगे हैं। इस संबंध में एसपी अशोक कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि अवैध रूप से बालू खनन का मामला अखबार में छपी खबर के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है, मैं एसडीपीओ एवं संबंधित थाना अध्यक्षों को खनन माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया हूं।

Related posts

भीषण गर्मी और लू को लेकर फिर बदला पटना के स्कूलों का समय

बसमतिया पुलिस व एसएसबी जवान ने संयुक्त अभियान चलाकर गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार!

फुलकाहा एसएसबी के जवानों ने 48 किलो गाजा के साथ अपाचे बाइक किया जप्त, तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया