श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान के तहत शहीद भगत सिंह स्मारक चौक पटना सिटी को स्वच्छ किया एवम शहीदों के सम्मान में स्वच्छता के उद्देश्य से पोस्टर प्रदर्शित किए गए, जिसमें लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया. इस मौके पर महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी, लांस कारपोरल, चाहत कुमार, लांस कारपोरल, रितनेस कुमार, लांस कारपोरल, कीर्ति शर्मा, दूजा कुमारी और कोमल कुमारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some