क्राइमबिहार

अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीट कर और गला दबाकर हत्या!

फुलवारीशरीफ, अजित। नगर थाना क्षेत्र के कुरकुरी मुसहरी के नजदीक पचौनी टोला में गुरुवार की सुबह पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान फुलवारी शरीफ जोगिया टोली संगत पर निवासी नारायण शर्मा के 50 वर्षीय पुत्र अजय शर्मा के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.आसपास के लोग मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी फुलवारी शरीफ थाने को दी। इस मामले को लेकर फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी मसूद हैदरी ने बताया कि कुरकुरी मुसहरी और रानीपुर के बीच पचौनी टोला के रास्ते से एक पचास साल के अधेड़ का शव बरामद किया गया है. मृत्यु का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है की पिटाई से उसकी हत्या कर दी गई है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शरीर के ऊपरी भाग पर पर चोट के निशान देखे गए हैं। जिससे ऐसा लगता है कि ईट, पत्थर से उस पीटा गया है। अजय शर्मा के भाई मुन्ना शर्मा ने बताया कि उनके कुल छह भाई में अजय शर्मा दूसरे नंबर का भाई था। उन्होंने बताया कि अजय बढई का काम किया करता था।

परिवार के लोगों का यह मानना है कि अजय शर्मा बुधवार की सुबह घर से नाश्ता करके मजदूरी करने के लिए निकले थे। रात भर जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगों ने काफी खोज खबर ली, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार की सुबह परिवार के लोगों को यह सूचना मिली थी अजय शर्मा की हत्या कर शव फेंका हुआ मिला है। कुरकुरी मुसहरी के नजदीक उनका शव पड़ा है। मुन्ना शर्मा ने बताया कि अजय की एक बेटी अभी शादी के लायक है, जबकि एक बेटा मजदूरी किया करता है। घटना का कारण पूछे जाने पर उन्होंने इस मामले फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। उनका यह मानना है कि अज्ञात लोगों द्वारा उनकी गला दबाने के बाद ईट, पत्थरों से कूच कर हत्या कर दी गई है, जिससे उनके कान नाक से खून निकल रहा था।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

स्थानीय लोगों की माने तो कुरकुरी मुसहरी में शराब पीने गया होगा. वहाँ से आने के दौरान लूटपाट के क्रम में उसकी किसी ने हत्या कर दी गयी. इस इलाके में अबतक दर्जनों लोगों क़ी हत्या शराब पीकर लौटने के दौरान लूटपाट के लिए बदमाशों ने कर दिया है. इस इलाके में कभी पुलिस गश्ती पार्टी भी डर के मारे नही पहुँचता है.लूटपाट करने वाले बदमाश भी स्थानीय होते हैं जो मुसहरी में शराब पिने वालों पर नजर जमाये रहते हैं और मौका पाकर लूट पाट के हत्या कर देते हैं. इस इलाके में थोड़े से रूपये पैसे के लिए जान मार डालना आम बात है।

Related posts

नेत्र जांच शिविर में 65 मरीजों की जाँच की गई

मेरी सरकार बनी तो मैं ‘पूर्व सैनिक आयोग’ का गठन करुंगा : तेजस्वी यादव

समर कैंप में बच्चे खेल और कहानियों के माध्यम से सीख रहे गणित

error: