बिहार

जल जीवन हरियाली संरक्षण अभियान को बनाएं अपनी शान 

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित जल जीवन हरियाली अभियान अनर्गत मंगलवार को पाटलिपुत्र एवम बीबी आसिया बेगम टीचर्स ट्रेनिंग कालेज , माधोपुर फुलवारी शरीफ में मासिक कार्यक्रम अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव इंजिनियर लाडले अहमद ने पौधरोपण कर किया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी और मानव जीव जंतु जगत की रक्षा के लिये सभी लोगों को पेड़ लगाकर उनका संरक्षण का लेना होगा। पौधरोपण कर हरियाली अभियान को अपनी शान बनाये ताकि अगली पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान कर सकें। इस अवसर पर ईं शाहिद मोबिन , रामाश्रय चौहाण , ब्रजेश मित्रा संजय कुमार, मो फैज एकबाल रविन्द्र यादव मो शकील अहमद तथा महाविधालय परिवार के सभी सदस्य सम्मिलित हुए।

Advertisements
Ad 2

Related posts

भीषण गर्मी और लू को लेकर फिर बदला पटना के स्कूलों का समय

बसमतिया पुलिस व एसएसबी जवान ने संयुक्त अभियान चलाकर गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार!

फुलकाहा एसएसबी के जवानों ने 48 किलो गाजा के साथ अपाचे बाइक किया जप्त, तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया