पटना/ फुलवारी, अजित। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को उस समय नई ऊर्जा मिली जब जन अधिकार पार्टी के दो बड़े नेता—प्रदेश महासचिव सह मोतिहारी एवं सिवान प्रभारी आनंद सिंह उर्फ डब्बू सिंह और प्रदेश सचिव सह चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार—सोमवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हो गए।
यह मिलन समारोह लोजपा (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानंद शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव अनील पासवान, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रंजन सिंह, प्रदेश प्रवक्ता कुमारी सोनम और कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश भारती ने दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया. सभी ने उन्हें माल्यार्पण कर पार्टी में स्वागत करते हुए अभिनंदन किया।
पार्टी की सदस्यता लेने के बाद आनंद सिंह ने कहा कि वे चिराग पासवान के नेतृत्व और युवाओं को लेकर उनकी स्पष्ट सोच से प्रभावित होकर लोजपा (रामविलास) में आए हैं. उन्होंने कहा कि वे संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती देने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
वहीं डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि लोजपा (रामविलास) बिहार की राजनीति में उभरती हुई नई शक्ति है. उन्होंने कहा कि वे अपने चिकित्सा अनुभवों के जरिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सत्यानंद शर्मा ने कहा कि इन दोनों ऊर्जावान नेताओं के पार्टी से जुड़ने से लोजपा को क्षेत्रीय स्तर पर नई मजबूती मिलेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी निर्णायक भूमिका निभाएगी।