बिहार

ढ़िबड़ा हसनपुरा में डॉ. लोहिया खेल क्लब भवन का शिलान्यास, श्याम रजक बोले– “वादा नहीं, विकास का प्रमाण है”

फुलवारीशरीफ, अजित। फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ढ़िबड़ा हसनपुरा गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत डॉ. राम मनोहर लोहिया खेल क्लब भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. यह कार्य विधान पार्षद रविन्द्र प्रसाद सिंह की पार्षद योजना निधि से कराया जा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ढीबरा पंचायत अध्यक्ष बोध नारायण सिंह ने की जबकि संचालन फुलवारीशरीफ प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए क्लब भवनों का निर्माण किया जा रहा है. इससे युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होगी और वे स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होंगे।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

इस दौरान ग्रामीणों ने जल संकट की समस्या उठाई. शोरमपुर पंचायत के अधपा गांव में नहर में रुकावट की वजह से अन्य गांवों में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत की. इससे खेतीबाड़ी प्रभावित हो रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।

कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण भी किया गया. वक्ताओं ने कहा कि एक वृक्ष लगाना सिर्फ प्रकृति की सेवा नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर श्याम रजक, विधान पार्षद रविन्द्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद नीरज कुमार, प्रखंड अध्यक्ष जदयू रामप्रवेश सिंह, ढीबरा पंचायत अध्यक्ष जदयू बोध नारायण सिंह, युवा अध्यक्ष फुलवारीशरीफ प्रखंड अजीत कुमार उर्फ मुन्ना, फुलवारी विधानसभा जदयू प्रभारी प्रिय रंजन पटेल, बीएल वन फुलवारीशरीफ कमलेश सिंह, बीस सूत्री सदस्य संजय कुमार दिवाकर, श्रीकांत रजक, अजय रजक, राजू रजक सहित जदयू कार्यकर्ता, नेतागण व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

नेत्र जांच शिविर में 65 मरीजों की जाँच की गई

मेरी सरकार बनी तो मैं ‘पूर्व सैनिक आयोग’ का गठन करुंगा : तेजस्वी यादव

समर कैंप में बच्चे खेल और कहानियों के माध्यम से सीख रहे गणित

error: