बिहार

CPL क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी पर कटरापर 11 टीम ने जमाया कब्जा

नालंदा(राकेश): बिहार शरीफ गढ़पर स्थित कॉलेजिएट हाई स्कूल मैदान में आठ दिवसीय CPL क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच में कटरापर इलेवन एवं कॉलेजिएट इलेवन टीम के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर कॉलेजिएट इलेवन टीम 11 ने क्षेत्ररक्षण चयन किया वही कटरापर 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 163 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें बैट्समैन अविनाश कुमार उर्फ फोनू ने 44 वॉल पर सर्वाधिक 105 रन बनाया जबकि कॉलेजिएट इलेवन की टीम ने 165 रनो का पीछा करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 141 रन ही बना पाई इस प्रकार कटरापर इलेवन टीम ने 24 रनों से जी हासिल की वही CPL क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भावी मेयर प्रत्याशी रजनीश कुमार उर्फ राजू सिंह ने विजेता टीम के कप्तान को विनर ट्रॉफी एवं 3100 ₹ की नगद राशि प्रदान किया गया वही कॉलेजिएट इलेवन टीम को उप विजेता ट्रॉफी व 2100 ₹ कि नगद राशि प्रदान की गई एवं मैन ऑफ द मैच/ मैन ऑफ द सीरीज अविनाश कुमार उर्फ फोनू को दी गई वह खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए रजनीश कुमार सिंह ने अपनी ओर से विजेता खिलाड़ियों को 2000 ₹ एवं उप विजेता खिलाड़ियों को 1000 ₹ की नकद राशि दी गई वह खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए जय माता दी गड़पर वैष्णो देवी ट्रस्ट बोर्ड के अकाउंटेंट उत्तम कुमार चंद्रवंशी ने लगातार दो छाक्का मारने वाले खिलाडी को ₹151 का पुरस्कार ये सम्मानित किया इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में आपकी रूचि हो उसी क्षेत्र में जाएं ताकि आप बेहतर कर पाए उन्होंने कहा कि अगर हम मेयर बनते हैं तो यहां के युवाओं को खेल का मैदान मुहैया कराने का प्रयास करूंगा उन्होंने कहा कि यहां कि युवाओं को हर समय हर क्षेत्र में उनका सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा उन्होंने सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी वही आयोजक धीरज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि युवाओं में खेल की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से CPL क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना से इस खेल को खेला है इस टूर्नामेंट में सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया

Advertisements
Ad 2

Related posts

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

शीर चाय से रोजेदारों को मिलता है सकून

error: