अररिया(रंजीत ठाकुर): विश्व योग दिवस के अवसर पर बथनाहा स्थित एसएसबी कैंप , योगा क्लब बथनाहा तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में योग शिविर का आयोजन किया गया । इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर सुबह सवेरे योग किया जबकि एसएस बी कैंप 56 वी वाहिनी के प्रांगण में कमांडेंट मुकेश कुमार सिंह मुंडा , उप कमांडेंट सौरव , सहायक कमांडेंट मनिंद्र नाथ सरकार के अलावे कई अधिकारी तथा सैकड़ो की संख्या में जवानों ने योग शिविर में उपस्थित होकर हिस्सा लिया तथा योग किया जबकि योगा क्लब बथनाहा में नित्यदिन की भांति आज भी योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शत्रुघ्न यादव , विश्वनाथ पंडित , रंजीत सिंह , निर्मला देवी मयंक शेखर सिंह , सुरेश कंठ आदि ने भाग लिया । वही विश्व योगा दिवस के अवसर पर एसएसबी कैंप के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रजातियों के फलदार तथा छाया दार पौधों को लगाया गया।