लाइफ स्टाइल

दिसम्बर से अब आपको माचिस भी मिलेंगे दुगुने कीमत में..!

नई दिल्ली: सारे चीजों की कीमत तो अब अपनी ऊंचाई को छू ही रहे हैं परंतु अब हमारे घरों में तथा किसी भी स्थान पर प्रयोग होने वाले माचिस जिसे हम सलाई भी कहते हैं उसकी भी कीमत बढ़ने वाली है ।यह कीमत दिसंबर से सभी उपभोक्ताओं को देनी पड़ेगी। 2021 के दिसंबर महीने से अब माचिस की कीमत प्रति डिब्बे ₹2 देने होंगे ।पहले इसकी कीमत एक रुपए थी उससे पहले 50 पैसे थी और उससे भी पहले 10 पैसे और पांच पैसे थी। 2007 में माचिस की कीमत 50 पैसे से एक रुपए की गई थी। माचिस कंपनियों की एक समूह ने बैठक कर यह तय किया कि माचिस में उपयोग होने वाले सामानों (14 तरह के कच्चे माल) की कीमत दोगुनी हो गई है इसलिए इसकी कीमत बढ़ानी हमारी मजबूरी है ।लाल फास्फोरस का कीमत पहले 425 रुपये किलोग्राम था परंतु अब इसकी कीमत 810 रुपये किलोग्राम हो गया है। कम्पनियों की माने तो दिसंबर महीने से माचिस 2 रुपये में मिलेगी। देश के पांच प्रमुख माचिस उद्योगों के प्रबंधन(चैंबर ऑफ मैचेस) ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

वसंत पंचमी पर आज ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा

रामलला कि अद्भुत स्वरूप, दिल से निकल रहा ‘जय श्री राम’

‘कोल्ड आइलैंड बना बिहार’ तीन दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना

error: